सपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि हमने बिहार में लालू यादव को समर्थन देने का फैसला किया है। उनकी सरकार बनानी हैं। आजमगढ़ में उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में समाजवादी पार्टी लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद का पूरा समर्थन हम लोग करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ से जितना दूर लखनऊ है उतना ही दूर पटना है। इस तरह समाजवादियों ने ये दूरी भी कम कर दी।
राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक आज.. लालू की 13वीं बार होगी राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर ताजपोशी
इतना ही नहीं उन्होंने वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन पर भी सवाल खड़े किए हैं। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव बिहार में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन पर लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं। अब इस मामले पर अखिलेश यादव ने भी तेजस्वी का समर्थन किया है और बीजेपी पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि वहां चुनाव आयोग बीजेपी के साथ मिल कर गड़बड़ी करना चाहती हैं।
वहीं, समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर तीखा हमला किया और आरोप लगाया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी स्कूलों को विलय करने के हालिया कदमों के पीछे गहरी साजिश है। शिक्षा ही विकास की सबसे बड़ी कसौटी होती है। भाजपा सरकार में शिक्षा और शिक्षकों की जो उपेक्षा हो रही है। भाजपा आनेवाली पीढ़ी से शिक्षा का अधिकार छीनना चाहती है।