पटना: बिहार के प्रसिद्ध कारोबारी गोपाल खेमका की शुक्रवार देर रात पटना में गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह सनसनीखेज वारदात राजधानी के गांधी मैदान थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगुलाम चौक के पास उनके अपार्टमेंट के गेट के सामने अंजाम दी गई।
खेमका रात करीब 11:30 बजे बांकीपुर क्लब से लौटते समय खुद कार चला रहे थे। जैसे ही वह अपने आवास के पास पहुंचे, पहले से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें सिर में गोली मार दी और फरार हो गए।
गंभीर रूप से घायल खेमका को परिजनों ने तत्काळ मेडिवर्सल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर एसएसपी, सिटी एसपी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। एफएसएल की टीम ने घटनास्थल की जांच की। अपराधियों की तलाश में एसटीएफ की टीम को भी लगाया गया है।
इस हत्या के बाद स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है। लोगों का आरोप है कि वारदात के एक घंटे तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, जबकि थाना घटनास्थल से महज 300 मीटर की दूरी पर है।
गोपाल खेमका के छोटे भाई शंकर खेमका ने बताया कि हमने खुद पटना पुलिस को कई बार कॉल किया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद मजबूरी में एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन को कॉल कर जानकारी दी, तब पुलिस हरकत में आई।
परिजनों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के कारण समय रहते कार्रवाई नहीं हो सकी। शंकर खेमका ने मीडिया को बताया कि घटना के करीब दो घंटे बाद गांधी मैदान थाना की टीम मौके पर आई और दावा किया कि उन्हें अब जाकर सूचना मिली है।