शनिवार अहले सुबह पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर फतुहा-खुसरूपुर थाना के बॉर्डर के समीप फतुहा थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। मृतक की पहचान कटिहार जिला के बरारी थाना क्षेत्र के रौनिया गांव निवासी और रौनिया पंचायत के मुखिया व कटिहार जिला के मुखिया संघ के अध्यक्ष कौशल किशोर यादव के रूप में हुई है, जो राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने पटना के बापू सभा गार भवन जा रहे थे।
घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी दुख जताया है। उन्होंने अस्पताल जाकर घायलों से मुलाक़ात भी की है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय परिषद्, खुले अधिवेशन एवं पार्टी स्थापना दिवस के अवसर पर राजधानी पटना में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पटना आ रहे कटिहार जिले से पार्टी के पंचायती राज प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सह कटिहार मुखिया संघ के अध्यक्ष कौशल किशोर यादव जी का सड़क दुर्घटना में दुःखद निधन हो गया। उनके असामयिक निधन पर हम पार्टी की ओर से विनम्र भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ से 51 लोगों की मौत, कई लापता.. पीएम मोदी ने जताया दुख
दुर्घटना में घायल अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष विमल मालाकार, कौशल किशोर जी के बेटे बंटी जी, चालक एवं पार्टी के पंचायत अध्यक्ष से PMCH पहुंच उनका कुशलक्षेम जाना तथा चिकित्सकों एवं अस्पताल प्रशासन को समुचित उपचार का निर्देश दिया।
बताया जाता है कि कौशल किशोर यादव अपनी बोलेरो से पटना के बापू सभागार भवन में राजद के खुले राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने कटिहार से पटना आ रहे थे कि उनकी बोलेरो गाड़ी जैसे ही पटना-बख्तियारपुर फोरलेन एनएच 30पर फतुहा-खुसरुपुर बॉर्डर पर फतुहा थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप के पहले पहुंची की सड़क किनारे खड़े ट्रक से टक्कर हो गयी। जिस पर सवार रौनिया पंचायत के मुखिया कौशल किशोर समेत पांच लोग घायल हो गये। मौके पर पहुंची फतुहा पुलिस ने पांचों घायलों को लेकर फतुहा अस्पताल पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने मुखिया कौशल किशोर यादव को मृत घोषित कर दिया।
बिहार में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन करने वाले पदाधिकारियों को मिलेगा ₹6000 का अतिरिक्त मानदेय
वहीं गाड़ी चला रहा उनका पुत्र बंटी कुमार (32वर्ष), गणेश कुमार चौधरी का पुत्र राकेश कुमार (35वर्ष), ज्ञानी कुमार के पुत्र विमल कुमार (55वर्ष) और मनोहर यादव का पुत्र भगवान कुमार यादव (32वर्ष) घायल हो गये. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पटना भेज दिया गया, और परिजनों को फतुहा पुलिस ने सूचना दी। मुखिया के साथ दूसरी गाड़ी में तनवीर हसन समेत पांच लोग और थे जो आगे निकल गये थे घटना की खबर सुनकर फतुहा अस्पताल पहुंचे. मुखिया के घर उनकी मौत की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया। इस घटना की सूचना मिलते ही उनके परिवार और राजद कार्यकर्ताओं और उनके क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी।