भारतीय सिनेमा की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्म रामायण (Ramayana) की पहली झलक जब से सामने आई है, तभी से फिल्म को लेकर उत्सुकता नेक्स्ट लेवल पर है। एक्शन और रोमांटिक रोल्स करने वाले रणबीर कपूर पहली बार किसी पौराणिक फिल्म का हिस्सा हैं। वह रामायण में भगवान राम की भूमिका में दिखाई देंगे। नितेश तिवारी निर्देशित रामायण में साई पल्लवी माता सीता, यश रावण और सनी देओल भगवान हनुमान की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। दो भागों में बन रही फिल्म 2026 और 2027 की दीवाली पर रिलीज होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अर्जेंटीना से ब्राजील पहुंचे.. Operation Sindoor की थीम पर हुआ भव्य स्वागत
कुछ दिन पहले रामायण की पहली झलक में रणबीर कपूर को भगवान राम के किरदार में देखकर उनके चाहने वाले एक्साइटेड हो गए। मगर कुछ नेटिजंस सोशल मीडिया पर रणबीर के भगवान राम का किरदार निभाने पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। लोग उनकी कास्टिंग को गलत बता रहे हैं. दरअसल, रामायण का फर्स्ट लुक आउट होने के बाद रणबीर कपूर का एक पुराना बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बात साल 2011 की है, जब रॉकस्टार के प्रमोशन के दौरान रणबीर ने कहा था कि वह मटन, पाया और बीफ खाना पसंद करते हैं। उन्होंने खुद को ‘बीफ ईटर’ बताया था।

रणबीर के सपोर्ट में सिंगर
हिंदू धर्म में बीफ खाना सख्त मना है और रणबीर के इस बयान के वायरल होने के बाद अब कुछ लोग उनकी रामायण में कास्टिंग के खिलाफ हैं। साउथ की सिंगर चिन्मई श्रीपदा ने एक्स (ट्विटर) हैंडल पर एक पोस्ट रीशेयर किया है जिसमें रणबीर के राम बनने पर आपत्ति जताई गई है। पोस्ट में कहा गया कि अब एक बीफ ईटर भगवान राम का रोल निभाएगा। बॉलीवुड को क्या हो गया है? इस पोस्ट को रीशेयर करते हुए चिन्मई ने कहा, “एक बाबाजी जो भगवान का नाम लेकर यौन उत्पीड़न कर सकता है और भक्त भारत में वोट पाने के लिए उसे पैरोल मिलती रह सकती है। हालांकि, कोई क्या खाता है यह एक बड़ी समस्या है।”