बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा आज एक बार फिर से चर्चित व्यवसायी गोपाल खेमका के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे थे, लेकिन परिवार से मुलाकात के बाद बाहर निकलते ही पत्रकारों के तीखे सवालों से असहज नजर आए और बिना जवाब दिए मौके से निकल गए। जब विजय सिन्हा बाहर आए, तो पत्रकारों ने उनसे गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका हत्याकांड और अब तक की पुलिस कार्रवाई को लेकर सवालों की बौछार कर दी।
शुरुआत में उन्होंने कहा, “पुलिस बहुत जल्द बड़ा खुलासा करेगी, किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जायेगा, पुलिस अपराधियों के करीब पहुंच गई है” लेकिन जैसे ही उनसे पूछा गया कि घटना को कई दिन बीत जाने के बावजूद अब तक गुंजन खेमका की हत्या में ठोस कार्रवाई क्यों नहीं हुई, तो उपमुख्यमंत्री ने इन सवालों को अनसुना किया और तेजी से वहां से रवाना हो गए।
सवालों से बचते नजर आए उपमुख्यमंत्री
घटना के बाद से लगातार दबाव में है प्रशासन, और इस मामले में कई उच्चस्तरीय अधिकारियों की निगरानी में जांच चल रही है। मगर अब तक न तो कोई ठोस गिरफ्तारी हुई है, न ही पुलिस की ओर से कोई स्पष्ट जानकारी दी गई है, जिससे जनता और मीडिया में रोष है। पत्रकारों ने जब यह जानना चाहा कि इतने संवेदनशील मामले में अब तक कोई ठोस परिणाम क्यों नहीं आया, तो उपमुख्यमंत्री कोई सीधा जवाब दिए बिना गाड़ी की ओर बढ़ गए और सवालों से बचते नजर आए। इस रवैये को लेकर स्थानीय लोगों और मीडिया में नाराजगी देखी जा रही है।
पंचतत्व में विलीन हुए गोपाल खेमका.. अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
बता दें कि अंतिम दर्शन के लिए बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा भी पहुंचे और गोपाल खेमका को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि सरकार अपराधियों को बख्शेगी नहीं और न्याय जल्द मिलेगा। खेमका के योगदान और सामाजिक कार्यों को याद करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि समाज ने एक सजग नागरिक को खो दिया।
इससे पहले खेमका परिवार से मिलने के बाद विजय सिन्हा ने मीडिया से कहा था कि निश्चित तौर पर अपराधियों के घर पर बुलडोजर चलेगा। एनकाउंटर भी होगा। संपत्ति भी जब्त होगी। और पीड़ित परिवार को मुआवजा का भी सरकार से हमलोग विचार करेंगे। मुख्यमंत्री से हमलोग इस पर निश्चित तौर पर मिलेंगे। इस बयान को लार बि कांग्रेस ने तंज कसा था।