[Team insider] झारखंड में पोषण सखी का मामला दिनों दिन तूल पकड़ता जा रहा है महिला दिवस के दिन भिक्षाटन करने के बाद सोमवार को विधानसभा सत्र के 11 वें दिन पोषण सखी की महिलाएं विधानसभा का घेराव करने पहुंची थी। इस दौरान भारी संख्या में पोषण सखी अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहा थी। लिहाजा उग्र होती पोषण सखी के ऊपर सुरक्षाबलों को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा।
पिछले 3 सालों से अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत
इस दौरान कई पोषण सखी को हिरासत में भी लिया गया। बता दें कि पोषण सखी पिछले 3 सालों से अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत है। जहां लगातार स्थायीकरण की मांग सरकार से कर रही है। पोषण सखी की महिलाएं सीएम से वार्ता करने पहुंची थी। लेकिन इनकी बात नहीं बनी जिस कारण इन्होंने आज विधानसभा का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं पोषण सखी मामले को लेकर शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने कहा कि यह भारत सरकार का मामला है। जबरदस्ती हो रहा है, अब मैंने उसको आश्वासन दिया है कि आपकी बात आपकी मांगे को पूरी की जाएगी तो फिर क्यों धरना प्रदर्शन दे रहे हैं।
2015 में गई थी पोषण सखी की नियुक्ति
वर्ष 2झारखंड एक कुपोषित राज्य है और इस राज्य में कुपोषण एक बड़ी समस्या है। इसी को कम करने के लिए वर्ष 2015 में राज्य सरकार के द्वारा पोषण सखी की नियुक्ति की गई थी ताकि सभी गांव कस्बे सहित विभिन्न इलाकों में जाकर कुपोषित महिलाओं और बच्चों को चिन्हित किया जा सके और उन्हें कुपोषण से बचाया जा सके। वहीं उनके वेतन में भी वृद्धि नहीं की गई है। जिसको लेकर पिछले कई दिनों से पोषण सखी विधानसभा के समक्ष धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।