बिहार में आज भारी प्रदर्शन और हड़ताल का दिन है। INDIA गठबंधन ने मतदाता गहन पुनरीक्षण (Voter List Revision) के खिलाफ बिहार बंद (Bihar Bandh) का आह्वान किया है। विपक्षी दलों का आरोप है कि सरकार द्वारा मांगे गए 11 दस्तावेजों के आधार पर गरीबों और पिछड़े वर्गों के नाम मतदाता सूची से हटाए जा सकते हैं। इस बिहार बंद में महागठबंधन के सभी बड़े नेता शामिल हो रहे हैं।
Bihar Bandh Live.. चुनाव आयोग के खिलाफ एक बस पर सवार हो गये राहुल-तेजस्वी-सहनी और माले नेता
विपक्ष द्वारा बिहार बंद पर जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि महागठबंधन का ये राजनीतिक बंधन है। संविधान की कॉपी लेकर आप चल रहे हैं और संवैधानिक संस्थाओं पर लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं। बिहार में चुनाव है। इससे पहले जिन राज्यों में चुनाव हुआ आपके घटक दलों ने आपत्ति व्यक्त की थी कि विभिन्न मतदाताओं के नाम में दोहरीकरण है। मृत लोगों का सूची में नाम है। ऐसी स्थिति में अगर नाम हटाए जाने का प्रावधान है तो इसे आप राजनीतिक एजेंडा बना रहे हैं।”
वहीं जेडीयू नेता राजीव रंजन ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य सही दिशा में बढ़ रहा है। 4 करोड़ मतदाताओं के मतदाता प्रपत्र चुनाव आयोग के पास पहुंच गए हैं… विपक्ष को पता है कि बिहार में उनकी ज़मीन खिसकती जा रही है। चुनाव में भारी पराजय की कगार पर खड़े विपक्ष के पास चुनाव आयोग के हर फैसले पर नाराजगी जाहिर करने और लोगों को गुमराह करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।
Bihar Bandh.. लालू-तेजस्वी का झंडा लेकर सड़क पर उतर गये नेता, ट्रेन रोकी.. देखें लाइव तस्वीरें
भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि मतदाताओं को गुमराह करने के लिए और आगामी चुनाव में अपनी हार देखते हुए ये लोग बिहार बंद कर रहे हैं। बिहार बंद को जनता का कोई समर्थन नहीं है। कुछ गुंडे सड़क पर हुड़दंग मचा रहे हैं, प्रशासन देख रहा है। उचित कार्रवाई कि जाएगी।”