बिहार में आज भारी प्रदर्शन और हड़ताल का दिन है। INDIA गठबंधन ने मतदाता गहन पुनरीक्षण (Voter List Revision) के खिलाफ राज्यव्यापी बंद (Bihar Bandh) का आह्वान किया है। विपक्षी दलों का आरोप है कि सरकार द्वारा मांगे गए 11 दस्तावेजों के आधार पर गरीबों और पिछड़े वर्गों के नाम मतदाता सूची से हटाए जा सकते हैं। इस बिहार बंद में महागठबंधन के सभी बड़े नेता शामिल हुए।
बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर उठे विपक्षी विरोध पर अब राज्य सरकार ने तीखा पलटवार किया है। वहीं सत्ता पक्ष के नेताओं ने इस बिहार बंद को असफल बताया है. बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने सख्त टिप्पणी करते हुए विपक्ष पर तीखे राजनीतिक हमले किए। अशोक चौधरी ने कहा कि, “अगर राहुल गांधी बिहार को लेकर पहले से इतने चिंतित होते, तो आज राज्य की तस्वीर कुछ और होती। लेकिन उन्हें सिर्फ चुनाव के वक्त ही बिहार की याद आती है। जब सत्ता दिखती है, तभी उन्हें गरीब, दलित और अल्पसंख्यक वोटरों की चिंता सताती है।”

चौधरी ने मतदाता सूची से नाम हटाने के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि चुनाव आयोग केवल उन्हीं नामों को सूची से हटाने की प्रक्रिया में है, जो “नालायक या अपात्र हैं — जिनकी अधारता यानी पात्रता नहीं है।” उन्होंने जोर देकर कहा कि “कोई भी योग्य मतदाता छूटे नहीं, इसके लिए एक पारदर्शी प्रणाली लागू की जा रही है।”
Bihar Bandh प्रदर्शन में बोले तेजस्वी यादव.. पहले नाम हटाए जाएंगे, फिर आपका पेंशन-राशन छीना जाएगा
मंत्री ने राहुल गांधी और विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि “आज का ट्रांसपेरेंट सिस्टम उन्हीं लोगों को चुभ रहा है, जिन्होंने अतीत में फर्जीवाड़े किए। पहले कोई भी मंत्री फोन करके बहाली करवा देता था — चौथी श्रेणी से लेकर क्लर्क तक की नियुक्तियाँ राजनीतिक दबाव से होती थीं। आज वैसा संभव नहीं है।”अशोक चौधरी ने कहा कि आने वाले समय में ऑनलाइन वोटिंग जैसी व्यवस्था की तैयारी हो रही है, जो व्यवस्था को और भी पारदर्शी बनाएगी। उन्होंने कहा, “हमारे भी वोटर दलित और अल्पसंख्यक वर्ग से आते हैं, लेकिन हम इस प्रक्रिया से परेशान नहीं हैं, क्योंकि हमने कभी फर्जीवाड़ा नहीं किया।”
Bihar Bandh प्रदर्शन के बाद दिल्ली लौटे राहुल गांधी.. बोले- महाराष्ट्र, हरियाणा में वोट की लूट हुई
वहीं बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि इन लोगों को बिहार के लोगों से और बिहार की समस्या से कोई मतलब नहीं है। ये लोग सिर्फ पिकनिक मनाने आये हैं। देख रहे हैं कि बिहार में कितना विकास हुआ है, वह देखने आये हैं। सम्राट चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी अभी पटना एयरपोर्ट भी देखेंगे। चुनाव आयोग का घेराव करने पर कहा कि ये लोकतंत्र है, राजतंत्र नहीं है।

भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, “चुनाव आयोग को महागठबंधन के लोग टारगेट कर रहे हैं। सुबह से ही बिहार बंद का आह्वान करके लोगों को परेशान करने का काम इन्होंने किया है। जनता इनके साथ नहीं है। सिर्फ राजद और कांग्रेस के कार्यकर्ता ये हरकत कर रहे हैं। बिहार की जनता ने बिहार बंद को नकार दिया है। कोई इनके साथ नहीं है।”
