बिहार से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला और चुनाव आयोग के कामकाज की जमकर तारीफ की। उन्होंने दावा किया कि विपक्ष जानबूझकर भ्रम फैला रहा है और आम जनता को गुमराह कर रहा है। जायसवाल ने कहा कि बीते 10 दिनों से चुनाव आयोग के खिलाफ एक सुनियोजित अभियान चलाया जा रहा है। मैं चुनाव आयोग को धन्यवाद देता हूं कि उसने 7 करोड़ 90 लाख मतदाताओं में से 7 करोड़ 70 लाख लोगों को वोटर लिस्ट के फॉर्म हाथों-हाथ वितरित किए। इनमें से 47 फीसदी लोगों ने उसे भरकर वापस भी कर दिया है। ये लोकतंत्र की दिशा में बड़ा कदम है।”
विपक्ष पर तीखा हमला
डॉ. जायसवाल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी संविधान लेकर घूमते तो हैं, लेकिन उन्हें न तो संविधान में भरोसा है और न ही अदालतों में। वहीं तेजस्वी यादव खुद मैट्रिक पास नहीं हैं, इसलिए उन्हें फॉर्म भरने में भी डर लग रहा है।” बीजेपी सांसद ने कहा कि दो “युवराज” – एक राष्ट्रीय और एक क्षेत्रीय – सिर्फ राजनीतिक ड्रामा कर रहे हैं। “इन्हें खुद नहीं पता कि चक्का जाम किसलिए किया गया। अब जब मामला अदालत में है, तो अदालत को भी धमकी दी जा रही है।”
वोटर लिस्ट और आधार कार्ड का मुद्दा
जायसवाल ने आरोप लगाया कि विपक्ष इसलिए हंगामा कर रहा है क्योंकि वोटर लिस्ट को आधार कार्ड से जोड़ने की प्रक्रिया से उनकी राजनीति खतरे में पड़ गई है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना के तहत आधार कार्ड को वोटर लिस्ट से जोड़ने की बात हुई थी। लेकिन जब लोकसभा में यह मुद्दा आता है, तो ये लोग विरोध करते हैं, और अब सवाल उठा रहे हैं।”
RJD में शामिल हुए JDU नेता, तेजस्वी यादव बोले – बिहार मांगे बदलाव
रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा
बीजेपी सांसद ने विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “ये लोग चाहते हैं कि रोहिंग्या और बांग्लादेशी बिहार में बने रहें, इसलिए ये नाटक कर रहे हैं। चुनाव आयोग जब घोटालों को रोकने के लिए वोटर लिस्ट का रिवीजन कर रही है, तो इन्हें तकलीफ हो रही है।” संजय जायसवाल ने 2003 में लालू यादव सरकार के दौरान हुए वोटर लिस्ट रिवीजन का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, “अगर उस समय घोटाला हुआ था तो बताएं। तभी इन्हें लगता है कि नीतीश कुमार भी घोटाला करेंगे।”
“बिहार में महागठबंधन की हार तय”
जायसवाल ने कहा कि बिहार में इस बार महागठबंधन की हार तय है। “राहुल गांधी बिहार सिर्फ नाटक करने आए थे। महागठबंधन के नेताओं को पता है कि इस बार उन्हें हार के सिवा कुछ नहीं मिलने वाला, इसलिए जनता को भटकाने का प्रयास कर रहे हैं।”