बुधवार की देर रात पटना के गंगा सेतु पथ पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सुरक्षा में गंभीर चूक देखने को मिली। जानकारी के अनुसार, एक अज्ञात युवक अपनी चारपहिया गाड़ी से तेज रफ्तार में चल रहे तेजस्वी यादव के काफिले में जबरन घुस गया। युवक ने तमाम सुरक्षा प्रोटोकॉल को धता बताते हुए तेजस्वी यादव की गाड़ी तक पहुंचने की कोशिश की।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गांधी सेतु पर जब तेजस्वी यादव का काफिला गुजर रहा था, तभी एक कार अनियंत्रित गति से सीधे काफिले में शामिल हो गई। सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने युवक को बार-बार रोकने की कोशिश की, लेकिन वह उनकी चेतावनियों को नजरअंदाज करता रहा और तेजस्वी की गाड़ी के समानांतर अपनी कार दौड़ाता रहा।
बोले प्रशांत किशोर – कोई बिहार बंद नहीं है.. हजारों लोग यहां मुझे सुनने आए हैं
हालात तब काबू में आए जब सुलतानगंज थाने की पायलट गाड़ी को स्थिति की जानकारी दी गई। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने उक्त वाहन को रोका और युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान युवक नशे की हालत में पाया गया और वह बार-बार अपना नाम और पता बदलता रहा। प्रारंभिक जांच में युवक के मोकामा निवासी होने की जानकारी सामने आई है।
पुलिस ने युवक की गाड़ी को जब्त कर लिया है और फिलहाल उससे सुलतानगंज थाने में पूछताछ जारी है। घटना के बाद तेजस्वी यादव सुरक्षित रूप से अपने आवास, 10 सर्कुलर रोड, पहुंच गए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि युवक की मंशा क्या थी और क्या वह जानबूझकर तेजस्वी यादव के काफिले तक पहुंचा या फिर यह महज एक नशे में की गई हरकत थी। पुलिस सुरक्षा में हुई इस बड़ी चूक को लेकर जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट सौंपे जाने की संभावना है।