बिहार में चुनाव आयोग की ओर से चलाए जा रहे मतदाता सूची संशोधन अभियान के खिलाफ महागठबंधन ने बंद का ऐलान किया था। इस दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने भी पटना में विरोध प्रदर्शन भाग लिया। कन्हैया कुमार और निर्दलीय सांसद पप्पू यादव भी उसी गाड़ी पर चढ़ना चाहते थे, जिसपर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव मौजूद थे।लेकिन पप्पू यादव और कन्हैया कुमार को उस गाड़ी पर चढ़ने ही नहीं दिया गया।
बोले प्रशांत किशोर – कोई बिहार बंद नहीं है.. हजारों लोग यहां मुझे सुनने आए हैं
इसका वीडियो वायरल हो गया और ये मुद्दा चर्चा का विषय बन गया। अब इस मुद्दे और कन्हैया कुमार को लेकर जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने बड़ी बात कही है। प्रशांत किशोर ने कहा है कि राजद नेतृत्व कन्हैया कुमार जैसे लोगों से डरा हुआ है। प्रशांत किशोर ने सीतामढ़ी में कहा, “कन्हैया कुमार बिहार में कांग्रेस पार्टी के सबसे प्रभावशाली नेताओं में से एक हैं।

राजद का नेतृत्व कन्हैया कुमार जैसे लोगों से इतना घबराता है कि उन्हें लगता है कि अगर कोई नया व्यक्ति आ जाएगा, तो वह नेतृत्व को चुनौती देगा। राजद कभी नहीं चाहेगा कि उनके जैसे नेता या अन्य प्रभावशाली नेता कांग्रेस में सक्रिय हों। कांग्रेस का बिहार में कोई आधार नहीं है। बिहार में कांग्रेस केवल वही करती है जो राजद का नेतृत्व तय करता है।
महागठबंधन के बिहार बंद को मांझी ने बताया ‘सुपरहिट’.. राहुल-तेजस्वी को लेकर कही ये बात
उन्होंने कहा कि आश्चर्य की बात तो यह है कि कन्हैया कुमार सीडब्ल्यूसी में आमंत्रित सदस्य है और उन्हें ही गाड़ी में चढ़ने नहीं दिया जाता। उन्होंने कहा कि यह घटना बिहार में कांग्रेस की स्थिति को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि जैसा कि हम सबको पता है कि बिहार में कांग्रेस का कोई वर्चस्व ही नहीं है, वह जो भी काम करती है सब आरजेडी के कहने पर ही करती है।