अपने बेटे इराज लालू यादव, बेटी कात्यायनी और पत्नी राजश्री को तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) कोलकाता से पटना ले आये. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने बिहार में वोटर लिस्ट को लेकर चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट की सुनवाई कोर्ट में चल रही है और उन्होंने मजबूती से अपना पक्ष रखा है।

तेजस्वी ने चुनाव आयोग की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि आम जनता के पास जो डॉक्यूमेंट्स उपलब्ध हैं — जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड और मनरेगा जॉब कार्ड — उन्हें क्यों अमान्य माना जा रहा है? उन्होंने पूछा कि आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्थिति स्पष्ट क्यों नहीं कर रहा।
तेजस्वी यादव के काफिले में घुस गया शराबी.. सुरक्षा में बड़ी चूक
तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा लगता है जैसे आयोग भाजपा के इशारों पर काम कर रहा है। उन्होंने साफ कहा कि कोर्ट का जो भी फैसला आएगा, उसे वे देखेंगे, लेकिन चुनाव आयोग को जनता के सवालों का जवाब देना चाहिए।