किशनगंज में निगरानी विभाग की टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक घूसखोर अमीन को रंगे हाथ एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान निरंजन कुमार के रूप में हुई है, जो सदर प्रखंड के दौला पंचायत में पदस्थापित था।
बिहार : विशेष निगरानी की टीम ने डीएसपी के आवास पर की छापेमारी
शिकायतकर्ता जमील अख्तर ने बताया कि उनकी जमीन सरकार द्वारा बांध निर्माण के लिए अधिग्रहित की गई थी। मुआवजे की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के बदले अमीन निरंजन कुमार लगातार रिश्वत की मांग कर रहा था। पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने खुले तौर पर कहा था, “जब तक चढ़ावा नहीं दोगे, मुआवजा नहीं मिलेगा।”

इसके बाद जमील अख्तर और अन्य पीड़ितों ने निगरानी विभाग को इसकी जानकारी दी। योजना के तहत निगरानी विभाग की टीम ने गुरुवार को बस स्टैंड के पास घूस की रकम स्वीकार करते समय निरंजन कुमार को पकड़ लिया। टीम ने उसके पास से एक लाख रुपये बरामद किए हैं।
तेजस्वी यादव के काफिले में घुस गया शराबी.. सुरक्षा में बड़ी चूक
इस कार्रवाई के बाद सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया है। जिला प्रशासन और संबंधित विभागों में हलचल तेज हो गई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और निगरानी विभाग आरोपी से पूछताछ कर रही है।