सावन के पवित्र महीने की शुरुआत के साथ ही विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला 2025 का आगाज हो गया है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी शुक्रवार को भागलपुर जिले के सुल्तानगंज स्थित अजगैबीनाथ धाम में मेले का विधिवत उद्घाटन करेंगे। इस दौरान सरकार द्वारा कांवरियों के लिए विशेष सुविधाओं की घोषणा होगी, जिसमें आवास, शौचालय, पेयजल और मनोरंजन के इंतजाम शामिल रहेंगे।
सुल्तानगंज से देवघर तक कांवरियों के लिए विशेष व्यवस्था
बिहार सरकार के पर्यटन विभाग ने इस बार कांवर यात्रा को सुगम बनाने के लिए कई नए प्रबंध किए हैं। सुल्तानगंज से दुम्मा सीमा तक और सारण के पहलेजा घाट से मुजफ्फरपुर स्थित बाबा गरीबनाथ धाम तक टेंट सिटी, जर्मन हैंगर, और वाटरप्रूफ शेल्टर बनाए गए हैं। इनमें 500 से 1000 लोगों के बैठने की क्षमता वाले शेड्स शामिल हैं, जहां श्रद्धालुओं को पंखे, कूलर, सीसीटीवी और सुरक्षा की सुविधा दी जाएगी।
9 अगस्त तक चलेगा श्रावणी मेला, चार सोमवारी पर विशेष आयोजन
यह मेला 9 अगस्त (भादो पूर्णिमा) तक चलेगा। इस दौरान चार सोमवारी पड़ेंगी, जिनमें 14 जुलाई, 21 जुलाई, 28 जुलाई और 4 अगस्त शामिल हैं। हर सोमवारी के अगले दिन मंगला गौरी व्रत भी मनाया जाएगा। पहली सोमवारी (14 जुलाई) को बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवघर (झारखंड) के बाबा वैद्यनाथ धाम और बिहार के अन्य शिव मंदिरों में जलाभिषेक करेंगे।
अनूप जलोटा के भजन और गंगा आरती से शुरू हुआ उत्सव
उद्घाटन समारोह में मशहूर भजन गायक अनूप जलोटा श्रद्धालुओं के लिए भक्ति गीतों की प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा, रोजाना गंगा आरती और शिव जीवन पर आधारित लेजर शो का आयोजन किया जाएगा। पर्यटन विभाग ने टोल-फ्री नंबर (18003037677) और 12 पर्यटक सूचना केंद्रों की स्थापना की है, जहां यात्रियों को मुफ्त जानकारी और ब्रोशर उपलब्ध कराए जाएंगे।
सुरक्षा और सुविधाओं पर विशेष जोर
स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने मेले के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। सभी टेंट सिटी में सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा गार्ड और आपातकालीन सेवाएं तैनात की गई हैं। इसके अतिरिक्त, बांस के कांवर स्टैंड, पीने का पानी और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है।