भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। यह मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दोनों टीमों में एक-एक बदलाव है। इंग्लैंड ने जोश टंग की जगह जोफ्रा आर्चर और भारत ने प्रसिद्ध कृष्णा की जगह जसप्रीत बुमराह को शामिल किया। पहले दिन का खेल समाप्त हो गया और इंग्लैंड ने चार विकेट पर 251 रन बना लिए हैं।
बिहार मौसम: 16 जुलाई से मानसून की वापसी, उत्तर बिहार में भारी बारिश की संभावना
लॉर्ड्स टेस्ट का पहला दिन इंग्लिश टीम के नाम रहा। टीम ने भारत के खिलाफ दिन का खेल समाप्त होने तक 4 विकेट पर 251 रन बनाए। जो रूट 99 और बेन स्टोक्स 39 रन पर नाबाद लौटे हैं। दोनों 5वें विकेट के लिए 170 बॉल पर नाबाद 79 रन की पार्टनरशिप कर चुके हैं। लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में इंग्लैंड ने गुरुवार को टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। 44 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवाने के बाद ओली पोप और जो रूट की जोड़ी ने पारी संभाली। टीम ने दिन के दूसरे सेशन में कोई विकेट नहीं गंवाया था। आखिरी सेशन ने रूट और स्टोक्स ने नाबाद 79 रन की साझेदारी करके इंग्लिश टीम को आगे कर दिया।
बिहार सरकार ने महिलाओं को दिया बड़ा तोहफ़ा, BPSC ने जारी किया आदेश
ओली पोप 44, बेन डकेट 23, जैक क्रॉले 18 और हैरी ब्रूक 11 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से नीतीश कुमार रेड्डी ने 2 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला। नीतीश कुमार ने सर्वाधिक दो विकेट झटके, उन्होंने अपने पहले ही ओवर में बेन डकेट और जैक क्रोले का विकेट झटका।