कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार जल्द ही प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज का दामन थाम सकते हैं। दो दिन पहले बिहार बंद के दौरान राहुल गांधी के रथ पर सवार होने से कन्हैया कुमार को रोका गया था। तब प्रशांत किशोर ने कहा था कि कांग्रेस बिहार में आरजेडी की पिछलग्गू पार्टी है। आरजेडी नहीं चाहती कि बिहार में कांग्रेस का कोई ऐसा नेता सक्रिय हो जो आरजेडी को चुनौती दे।
उसके बाद से ही यह चर्चा तेज हो गई कि कन्हैया कुमार का कांग्रेस से मोहभंग हो सकता है। कांग्रेस पार्टी छोड़कर कन्हैया कुमार जल्द ही प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज का दामन थाम सकते हैं। इसके संकेत जनसुराज की ओर से मिले हैं। पीके की पार्टी के सोशल मीडिया हेंडल पर इसे लेकर संकेत दिए गए हैं कि कन्हैया कुमार को जल्द ही पार्टी में शामिल कराया जा सकता है।
Pappu Yadav का Election Commission पर जमकर हमला: “BJP-RSS का चपरासी है भटियारा आयोग”
‘JanSuraajForBihar’ के सोशल मीडिया हेंडल से शुक्रवार को किये पोस्ट में लिखा गया है, ‘दोस्तों, आप लोगों की कन्हैया कुमार के बारे में क्या राय है? वो कैसे नेता हैं? क्या उन्हें बिहार की राजनीति में कांग्रेस के साथ ही सक्रिय रहना चाहिए या किसी और पार्टी से हाथ मिलाना चाहिए? और क्या आपको नहीं लगता कि उन्हें केंद्र की बजाय बिहार की राजनीति में ज़्यादा सक्रिय होना चाहिए?’

गौरतलब है कि पीके अपनी पार्टी को बिहार में मजबूत करने के लिए पूरी तरह से सजग हैं। वे कई ऐसे लोकप्रिय चेहरों को पार्टी में शामिल करा रहे हैं जो प्रसिद्ध हैं। पिछले दिनों ही यूट्यूबर मनीष कश्यप को जनसुराज में शामिल कराया गया था। अब युवा चेहरे के तौर पर कन्हैया कुमार पर डोरे डाले जा रहे हैं।