राजद पार्टी और परिवार से निष्कासित किए जाने के बाद भी तेज प्रताप यादव (Tejpratap Yadav) का परिवार से प्रेम खत्म नहीं हुआ है। एक निजी चैनल से बात करते हुए तेजप्रताप ने स्पष्ट संकेत दिया कि उनके दिल में अब भी पार्टी और परिवार दोनों के लिए जगह है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय तेजस्वी यादव का होगा और वही बिहार के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे।
भावुक होते हुए तेजप्रताप ने कहा, “तेजस्वी मेरा छोटा भाई है। उसे फंसाने वाले आज भी बहुत हैं, लेकिन मैं उसका हमेशा समर्थन करूंगा।” तेजप्रताप की इस टिप्पणी को राजनीतिक गलियारों में उनके और तेजस्वी के संबंधों में मजबूती के संकेत के रूप में देखा जा रहा है, भले ही वे पार्टी से बाहर हो चुके हों।
चिराग पासवान NDA में रहेंगे, BJP के साथ सीट शेयरिंग पर सहमति बनने की उम्मीद
भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए तेजप्रताप ने कहा, “बीजेपी में सब घिसा-पिटा चेहरा है, किसी में कोई क्वालिटी नहीं है।” उन्होंने राज्य की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए और आरोप लगाया कि बिहार में अब अपराधियों का शासन है। उन्होंने तेजस्वी यादव के आवास पर हुई फायरिंग की घटना को “महाजंगलराज” करार दिया और कहा कि इससे साफ है कि राज्य में हालात बिगड़ चुके हैं।
तेजप्रताप इन दिनों लगातार जनता दरबार लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि “जो लोग जनता दरबार में आते हैं, उनकी ज्यादातर समस्याएं अपराध से जुड़ी होती हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जनता कितनी परेशान है।” मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर व्यंग्य करते हुए तेजप्रताप ने कहा, “वृंदावन चले जाएं, यमुना नदी में डुबकी लगाएं, हमारे गुरुदेव के आश्रम में रहें।” वहीं उन्होंने खुद को कृष्ण और तेजस्वी को अर्जुन की उपमा देते हुए कहा, “कृष्ण का साथ हमेशा अर्जुन पर रहेगा।”