Sports News : भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच खेले जा रहे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी में जो रूट के शतक और जेमी स्मिथ व ब्रायडन कार्स की मदद से पहली पारी में 10 विकेट पर 387 रन बनाए। भारत ने अपनी पहली पारी में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 145 रन बना लिए हैं। स्टंप्स के समय केएल राहुल 113 गेंदों में 53 और ऋषभ पंत 33 गेंदों में 19 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। भारत अभी इंग्लैंड से 242 रन पीछे है।
Patna News: पटना के पालीगंज में भीषण कार हादसा: नहर में गिरी गाड़ी, 3 मरे, 2 गंभीर रूप से घायल
जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी ने जहां इंग्लैंड को पहली पारी में विशाल स्कोर बनाने से रोका, वहीं सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने अर्धशतक लगाकर भारतीय पारी को संभाले रखा। इंग्लैंड ने पहली पारी में 387 रन बनाए थे। भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पहली पारी में तीन विकेट पर 145 रन बनाए हैं और वह अभी इंग्लैंड से 242 रन पीछे चल रही है। स्टंप्स के समय केएल राहुल 53 रन और ऋषभ पंत 19 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स को एक-एक विकेट मिला है।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025: महागठबंधन की आज बैठक, साझा घोषणा-पत्र पर होगी चर्चा
इंग्लैंड को ऑलआउट करने के बाद भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने यशस्वी जायसवाल का विकेट जल्द गंवाया जो आठ गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 13 रन बनाकर आउट हुए। यशस्वी आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन जोफ्रा आर्चर की गेंद पर हैरी ब्रूक को कैच थमा बैठे। इसके बाद केएल राहुल ने करुण नायर के साथ मिलकर पारी को संभाला और दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी हुई। इसे बेन स्टोक्स ने करुण को आउट कर तोड़ा। करुण अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन 62 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 40 रन बनाकर आउट हो गए।
अहमदाबाद विमान हादसा: AAIB की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, इंजन बंद होने से हुआ क्रैश
इंग्लैंड को शुभमन गिल के रूप में तीसरी मिली। क्रिस वोक्स ने शुभमन गिल को आउट कर भारत को तीसरा झटका दिया। पिछले टेस्ट में दोहरा शतक और शतक लगाने वाले कप्तान गिल तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और 16 रन बनाकर आउट हुए। भारत के लिए राहत की बात यह रही कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए उतरे। पंत पहले दिन विकेटकीपिंग करते वक्त चोटिल हो गए थे और मैदान से बाहर चले गए थे। उन्होंने दूसरे दिन भी विकेटकीपिंग नहीं की थी और उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने ही विकेट के पीछे जिम्मा संभाला था। हालांकि, बल्लेबाजी के लिए पंत उतरे जिससे उनकी चोट को लेकर चल रही चर्चाओं पर विराम लगा।