Patna News राजधानी पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (JP Airport) पर शुक्रवार रात बम की धमकी वाला एक संदिग्ध ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया। यह ईमेल रात 9:09 बजे एयरपोर्ट निदेशक के आधिकारिक ईमेल आईडी [email protected] पर भेजा गया, जिसे रात करीब 9:50 बजे देखा गया। धमकी की गंभीरता को देखते हुए एयरपोर्ट प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत अलर्ट मोड पर आकर कार्रवाई शुरू की।
रात 10:05 बजे हवाई अड्डे के प्रशासनिक भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में बम खतरा आकलन समिति (BTAC) की आपात बैठक बुलाई गई। इसमें एयरपोर्ट अथॉरिटी, सीआईएसएफ, स्थानीय पुलिस और खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। करीब एक घंटे की समीक्षा और तकनीकी विश्लेषण के बाद रात 11:00 बजे समिति ने इस ईमेल को गैर-विशिष्ट धमकी घोषित किया, यानी इसमें कोई ठोस जानकारी या लोकेशन नहीं दी गई थी, जिससे तत्काल खतरे की पुष्टि होती।
सुरक्षा व्यवस्था और जांच कड़ी
भले ही धमकी गैर-विशिष्ट पाई गई हो, लेकिन एहतियात के तौर पर सुरक्षा उपायों को तत्काल सख्त कर दिया गया। एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। यात्रियों और उनके सामान की गहन जांच की जा रही है, साथ ही एयरपोर्ट परिसर में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए निगरानी और पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। एयरलाइंस, ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसियों और सभी अन्य संबंधित विभागों को सतर्क किया गया है। यात्रियों से भी अपील की गई है कि वे किसी अफवाह से घबराएं नहीं और सुरक्षा जांच में पूरा सहयोग करें।
साइबर सेल कर रही जांच
पटना पुलिस की साइबर क्राइम सेल ने ईमेल भेजने वाले की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तकनीकी विश्लेषण में ईमेल के आईपी एड्रेस और सर्वर डिटेल्स खंगाले जा रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि धमकी किसने और कहां से भेजी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह मामला देशभर के हवाई अड्डों को मिल रही लगातार ईमेल धमकियों की कड़ी में एक और उदाहरण हो सकता है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हाल ही में सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
यात्रियों से अपील
एयरपोर्ट प्राधिकरण ने यात्रियों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की तुरंत रिपोर्ट दें और अफवाहों से बचें। हवाई अड्डे की सभी उड़ानें सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं। पटना एयरपोर्ट पर मिली यह धमकी भले ही झूठी साबित हुई हो, लेकिन इससे यह साफ है कि देश की हवाई सुरक्षा व्यवस्था को सतर्क और चौकस रहना होगा, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके।