IIM Calcutta Rape Case: पश्चिम बंगाल में एक बार फिर उच्च शिक्षण संस्थान की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) कलकत्ता के बॉयज हॉस्टल में एक छात्रा के साथ सहपाठी द्वारा बलात्कार का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कैंपस में धोखे से बुलाया, फिर किया दुष्कर्म
घटना शुक्रवार की शाम को हुई, जब आरोपी परमानंद टोप्पाउनवार (बेंगलुरु निवासी) ने पीड़िता को कैंपस में काउंसलिंग सेशन में मदद करने के बहाने बुलाया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसे हॉस्टल परिसर में प्रवेश के दौरान विजिटर रजिस्टर में नाम दर्ज करने से रोका गया। आरोपी ने उसे लड़कों के हॉस्टल में ले जाकर पिज्जा और एक संदिग्ध पेय दिया, जिसके बाद वह बेहोश हो गई।
बेहोशी का फायदा उठाकर किया यौन शोषण
पीड़िता के अनुसार, जब उसने होश खोया तो आरोपी ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। विरोध करने पर उसे मारपीट भी की गई। होश आने पर वह खुद को अकेला पाकर थाने पहुंची। हरीदेवपुर पुलिस ने BNS की धारा 64 (बलात्कार) और 123 (नशीले पदार्थ से हमला) के तहत मामला दर्ज किया।
महज दो हफ्ते पहले हुआ था लॉ कॉलेज गैंगरेप
यह घटना उस समय सामने आई है जब पश्चिम बंगाल के एक लॉ कॉलेज में गैंगरेप के मामले ने राज्य को हिला दिया था। राज्य सरकार ने तब सभी शैक्षणिक संस्थानों में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए थे, लेकिन IIM कलकत्ता जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में ऐसी घटना ने सिस्टम की विफलता को उजागर किया है।
पुलिस जांच में जुटी, संस्थान चुप
पुलिस मेडिकल रिपोर्ट, सीसीटीवी फुटेज और हॉस्टल एंट्री रिकॉर्ड की जांच कर रही है। वहीं, IIM प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। छात्र संगठनों ने कैंपस में महिला सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने की मांग की है।