Bihar Politics : बिहार में चुनाव लड़ने के ऐलान के साथ ही केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के सुर बगावती हो गये हैं। चिराग पासवान की पार्टी के सांसदों की तरफ से लगातार बिहार में अपराध की घटनाओं पर सवाल उठाया जा रहा है। पिछले दिनों पहले लोजपा (रामविलास) के सांसद राजेश वर्मा ने बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए थे। चिराग पासवान के जीजा और सांसद अरुण भारती भी बिहार में अपराध को लेकर सवाल उठा चुके हैं।
Bihar Politics : बिहार में बढ़ रहे अपराध.. कृष्णा अल्लावरु ने मोदी और अमित शाह को बताया जिम्मेदार
अब खुद चिराग पासवान ने भी एक्स पर पोस्ट कर सीधे नीतीश सरकार पर हमला बोला है। लोजपा चीफ चिराग पासवान ने नीतीश सरकार से पूछ दिया है कि बिहारी अब और कितनी हत्याओं की भेंट चढ़ेंगे? चिराग ने एक्स पर एक लाइन का पोस्ट डालकर अपनी ही सरकार से सवाल पूछ दिया है। चिराग ने एक्स पर लिखा, “बिहारी अब और कितनी हत्याओं की भेंट चढ़ेंगे ? समझ से परे है कि बिहार पुलिस की जिम्मेदारी क्या है?” चिराग से इस पोस्ट के बाद सियासी गलियारे में सवाल उठने लगे हैं कि आखिर चिराग पासवान क्या करने वाले हैं और क्या एनडीए में सबकुछ ठीक है?

दरअसल, पिछले दिनों राजधानी पटना के बड़े कारोबारी गोपाल खेमका की उनके घर से सामने ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से पटना में एक के बाद एक कारोबारियों की हत्या हो रही है। लगातार हो रही हत्या की घटनाओं को लेकर विपक्ष सरकार के खिलाफ हमलावर है ही अब सरकार के सहयोगी दल भी बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर अपनी ही सरकार से सवाल पूछ रहे हैं।





















