Bihar Voter List Revision: बिहार में चल रहे मतदाता सूची अद्यतन (Voter List Revision) अभियान में अब तक 6.32 करोड़ गणना फॉर्म जमा किए जा चुके हैं, जो राज्य के कुल पंजीकृत मतदाताओं (7.90 करोड़) का 80.11% है। चुनाव आयोग (Election Commission) के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्रों में तेज प्रगति के बावजूद शहरी इलाकों में मतदाताओं की प्रतिक्रिया धीमी है, जिसे लेकर आयोग ने चिंता जताई है।
क्या कहते हैं आंकड़े?
- 77,895 बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) द्वारा फॉर्म वितरण एवं संग्रहण कार्य किया जा रहा है।
- 25 जुलाई तक प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य, पर शहरों में औसत 65-75% ही फॉर्म जमा।
- पटना के विधानसभा क्षेत्रों (दीघा 64%, कुम्हरार 67%, बांकीपुर 72%) में खासी ढिलाई।