[Team insider] चतरा में अफीम तस्करों के विरुद्ध पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। 10 किलो 520 ग्राम अफीम के साथ अंतर्राज्यीय गिरोह के दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर राजपुर थाना पुलिस की टीम ने तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई की है। दोनों तस्करों की गिरफ्तारी राजपुर थाना क्षेत्र के अमकुदर गांव से हुई है।
नए उत्पादन के बाद तस्करी के फिराक में जुटे तस्कर
एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम को कामयाबी हाथ लगी है। सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि तस्करों के पास से तस्करी में प्रयुक्त होंडा साईन मोटरसाइकिल, दो मोबाइल व तस्करी का 31 सौ रुपया नगद बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि नए साल में अफीम के नए उत्पादन के बाद तस्करी के फिराक में जुटे तस्करों के विरुद्ध पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई है।
कार्रवाई से तस्करों में मचा हड़कंप
पुलिस की इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया है। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार दोनों तस्कर में से एक बिहार और दूसरा राजपूर थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है। उन्होंने बताया कि तस्करों के विरुद्ध पुलिस का अभियान निरंतर जारी रहेगा। हाल ही में एक विशेष अभियान चलाकर राजपुर थाना क्षेत्र में करीब 400 एकड़ में लगी पोस्ते की खेती को नष्ट किया है। इतना ही नहीं इस सीजन में अब तक करीब 800 एकड़ में लगी पोस्ता की खेती को पुलिस ने अभियान के माध्यम से नष्ट किया है।