बिहार में अपराधी बेखौफ हो कर घटना को अंजाम देने में कोइ कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। घटना राजधानी पटना की है जहां पुलिस को बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है। ठगी करने वाले एक ठग को पकड़ा गया है जो खुद को कमिश्नर का ओएसडी बताकर ठगी करने का योजना बना रहा था। पुलिस ने अपराधी के पास से 3 मोबाइल 5 सिम जब्त किये गए हैं। नालंदा के रहनेवाले इस नटवरलाल पर आरोप है कि यह खुद को पटना के कमिश्नर का ओएसडी बनकर लोगों से ठगने का काम कर रहा था। लगातार लोगों के शिकायत पर आखिरकार नालंदा का शातिर ठग पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पटना कमिश्वर संजय अग्रवाल का ओएसडी बता लोगों से पैसे मांगनेवाले इस ठग को गांधी मैदान थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
ठगी करने की योजना
पटना के गांधी मैदान पुलिस ने संजय कुमार नाम के एक ठग को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ठग खुद का नाम संजय कुमार बताया है। गिरफ्तार ठग संजय कुमार का हिम्मत देखिये जो खुद को कमिश्नर का ओएसडी बताकर प्रशासन से जुड़े लोगों से ठगी करने की योजना बना रहा था। जिसे लेकर ठग संजय ने कई लोगों को फोन कॉल भी किया है।
खुद को अधिकारी बता करता था ठगी
इस संबंध में गांधी मैदान थाना में टाउन डीएसपी ने एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि नालंदा के सोसराय निवासी संजय कुमार को लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी। जिसमें ठग संजय कुमार अधिकारियों को फोन करके यह कहता था कि अगर उन्हें प्रशासन से जुड़े किसी भी कार्य में परेशानी होती हो तो परेशान व्यक्ति उससे संपर्क करें। वहीं लोगों ने इसकी सुचना पटना कमिश्नर को दी गई। जिसके बाद 130/22 के तहत एक मामला गांधी मैदान में थाने में दर्ज कराया गया है। वही ठग संजय कुमार के पास से 3 मोबाइल 5 सिम के साथ गांधी मैदान थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है।