Bihar News: बिहार के भोजपुर जिले के शाहपुर इलाके में रविवार को उत्पाद विभाग की छापेमारी के दौरान हुई हिंसक झड़प ने पूरे क्षेत्र में तनाव पैदा कर दिया। घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि भीड़ ने एक SAP (स्टेट अराजकता निरोधक पुलिस) जवान को करीब छह घंटे तक बंधक बनाकर रखा और उसकी जमकर पिटाई की। जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है।
छापेमारी के दौरान झड़प, पुलिस ने चलाई गोली
घटना की शुरुआत तब हुई जब उत्पाद विभाग की एक टीम को शाहपुर के वार्ड नंबर 3 में अवैध शराब के भंडारण की सूचना मिली। टीम ने बिना स्थानीय पुलिस सहयोग के छापा मारा, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया। विरोध कर रहे लोगों ने टीम पर पथराव शुरू कर दिया, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।
आत्मरक्षा में पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए। बाद में एक युवक सुशील यादव की मौत हो गई। इसके बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने एक SAP जवान को पीटकर बंधक बना लिया।
SAP जवान की रिहाई, तनाव बरकरार
घटना के बाद एसडीएम संजीत कुमार, एसडीपीओ राजेश कुमार शर्मा और थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत मौके पर पहुंचे। करीब छह घंटे की बातचीत के बाद SAP जवान को रिहा कराया गया, लेकिन उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
प्रशासन ने इलाके में बिजली काट दी ताकि भीड़ न जुटे। मृतक सुशील यादव का पोस्टमार्टम करवाया गया, जबकि फॉरेंसिक टीम घटना की जांच में जुटी है।
ग्रामीणों के आरोप, प्रशासन की चुप्पी
स्थानीय लोगों का आरोप है कि उत्पाद विभाग की टीम ने बिना कारण छापा मारकर उन्हें परेशान किया। उनका कहना है कि अगर स्थानीय पुलिस साथ होती, तो हालात इतने बिगड़ते नहीं।
वहीं, उत्पाद विभाग का दावा है कि भीड़ ने भी फायरिंग की थी, जिसके बाद उन्हें आत्मरक्षा में गोली चलानी पड़ी। फिलहाल पुलिस मौके पर तैनात है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।