Chhapra Crime News: बिहार के छपरा शहर में रविवार देर रात एक व्यवसायी पर अज्ञात बाइक सवारों ने गोलीबारी कर दी। यह घटना शहर के व्यस्त इलाके में स्थित शिव पार्वती मंदिर के नजदीक हुई, जो नगर थाना से मात्र 100 मीटर की दूरी पर है। पीड़ित की पहचान दहियावां मोहल्ला निवासी राजू राय के रूप में हुई है, जो सोमवारी के अवसर पर मंदिर की सजावट का कार्य देख रहे थे।
घटना के समय राजू राय अपने कुछ साथियों के साथ मंदिर परिसर में मौजूद थे। अचानक दो बाइक सवार युवक वहां पहुंचे और बिना किसी चेतावनी के उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। हमलावरों ने राजू के पेट और पैर में गोलियां मारीं, जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गंभीर हालत में पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
हमलावर थाना की ओर से भागे
गोलीबारी की आवाज सुनते ही मंदिर परिसर में मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। हमलावर बाइक पर सवार होकर थाना चौक की दिशा में भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जांच में पुलिस ने गोलीबारी में इस्तेमाल किए गए चार खोखे (खाली कारतूस) बरामद किए हैं। साथ ही, अपराधियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की जा रही है।
उधर, राजू राय फिलहाल पटना के पीएमसीएच में भर्ती हैं, जहां डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में जुटी हुई है। उनके परिवार वाले मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि थाने के इतने करीब इस तरह की घटना होना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है।
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमलावरों ने राजू राय को निशाना क्यों बनाया। पुलिस संभावित दुश्मनी, व्यापारिक प्रतिस्पर्धा या फिरौती के मकसद से हुए हमले की जांच कर रही है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, राजू राय का किसी से पुराना विवाद हो सकता है, जिसकी वजह से उन पर हमला किया गया।