Begusarai News: बेगूसराय के लोहिया नगर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक सनसनीखेज गैंगवार हत्याकांड हुआ, जिसमें बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने दो युवकों को निर्ममता से गोलियों से भून डाला। इस घटना में 35 वर्षीय अमित कुमार की मौत हो गई, जबकि उसके सहयोगी नींबू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार, यह घटना आपराधिक गुटों के बीच चल रही प्रतिस्पर्धा का नतीजा हो सकती है।
दिनदहाड़े हुई इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। मिली जानकारी के अनुसार, अमित कुमार और नींबू कुमार बाघा बस स्टैंड के पास बैठे हुए थे कि तभी दो नकाबपोश हथियारबंद बदमाश बाइक से वहां पहुंचे और बिना किसी चेतावनी के अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। अमित को कई गोलियां लगीं, जिसके बाद वहीं उसकी मौत हो गई। नींबू कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलावर बिना किसी रोकटोक के फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी सुबोध कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल नींबू कुमार का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है।
डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि मारे गए अमित कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है और यह मामला गैंगवार से जुड़ा हो सकता है। पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं, लेकिन अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही हमलावरों को पकड़ लिया जाएगा।
इस घटना ने बेगूसराय में सनसनी फैला दी है। स्थानीय निवासियों में डर का माहौल है, क्योंकि यह इलाका पहले भी गैंगवार और अपराधिक घटनाओं के लिए चर्चित रहा है। परिजनों ने पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।