Bihar News: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़ते अपराधों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है। एक तीखे बयान में उन्होंने कहा कि उम्र के पड़ाव को पार कर चुके नीतीश जी अब बिहार को संभाल नहीं पा रहे हैं। वह अचेत हैं और उन्हें कुछ पता नहीं है। असल में बिहार को BJP के इशारे पर ‘भूंजा पार्टी’ के नेता और डीके टैक्स वाले रिटायर अधिकारी चला रहे हैं।
पीएम मोदी पर सीधा प्रहार
तेजस्वी ने प्रधानमंत्री मोदी को भी निशाना बनाते हुए कहा कि देश के PM को चश्मा उतारकर बिहार की हकीकत देखनी चाहिए। टेलीप्रॉम्प्टर छोड़कर देखें कि यहां हर दिन क्या हो रहा है – नेताओं, पुलिसकर्मियों, शिक्षकों, ठेकेदारों, वकीलों और डॉक्टरों की हत्याएं हो रही हैं। PM चुप क्यों हैं? उन्हें बताना चाहिए कि वे इन घटनाओं को रोकने के लिए क्या कर रहे हैं।