Bihar Politics : बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप तेज़ हो चुके हैं। बिहार में बढ़ते अपराध और आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सियासत गरमाती जा रही है। इस बीच, बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्ण अल्लावरु ने एक बड़ा बयान देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बढ़ते अपराध के लिए क्लीन चिट दी है, जबकि भारतीय जनता पार्टी और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
नीतीश कुमार को दिया क्लीन चिट !
प्रभारी अल्लावरु ने कहा कि बिहार में अपराध की स्थिति तब से खराब हुई है जब से नीतीश कुमार अस्वस्थ हुए हैं और भाजपा के इशारों पर चलने लगे हैं। आज बिहार की सरकार असल में दिल्ली से भाजपा चला रही है।” उन्होंने साफ कहा कि जब तक नीतीश कुमार स्वतंत्र फैसले ले रहे थे, तब तक स्थिति नियंत्रण में थी, लेकिन अब राज्य की प्रशासनिक लगाम भाजपा के हाथों में है।
बिहार की कानून-व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि बिहार पूरी तरह से क्राइम कैपिटल बन चुका है, इसमें अब कोई शक नहीं है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव आयोग और भाजपा मिलकर अपराध की खबरों को दबा रहे हैं ताकि “एसएआर (स्पेशल एडमिनिस्ट्रेटिव रिव्यू)” जैसे तकनीकी माध्यमों से चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित किया जा सके।
बीजेपी पर ‘चुनाव चोरी’ का आरोप
चुनाव आयोग पर भी हमला बोलते हुए अल्लावरु ने कहा कि इंडिया गठबंधन चुनाव आयोग को चुनौती देता है — अगर आयोग यह दावा कर रहा है कि फॉर्म जमा हुए हैं, तो उसकी रसीद सार्वजनिक करे। अगर वह रसीद दिखा दे, तो हम मान लेंगे।” अल्लावरु ने कहा कि भाजपा बिहार का चुनाव चोरी करना चाहती है। अपराध और प्रशासन के जरिए चुनाव प्रक्रिया को हाईजैक करने की कोशिश हो रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण और प्रशासनिक दखल के जरिए भाजपा जनता के मताधिकार को कमजोर करना चाहती है।