Bihar Politics : विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, बिहार की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप तेज होते जा रहे हैं। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार द्वारा की गई एक करोड़ नौकरियों की घोषणा को “झूठा, दिखावटी और चुनावी स्टंट” करार देते हुए तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सरकार केवल हवा में बातें कर रही है, जबकि जमीन पर न कोई तैयारी है और न ही बजट।
पैसा कहां से आएगा?
तेजस्वी यादव ने नीतीश कैबिनेट के उस फैसले पर सवाल खड़ा किया जिसमें 2025 से 2030 तक एक करोड़ सरकारी और निजी क्षेत्र की नौकरियां देने की बात कही गई है। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहज़े में कहा कि ये लोग कुछ भी घोषणा कर लें, कोई पूछने वाला है क्या? पैसा कहां से आएगा, कोई नहीं बताएगा।” तेजस्वी ने आरोप लगाया कि यह घोषणा सिर्फ चुनावी फायदे के लिए की गई है क्योंकि अब नीतीश कुमार की “राजनीतिक विदाई का समय आ गया है”।
सरकार अचेत अवस्था में है
तेजस्वी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान का समर्थन किया जिसमें उन्होंने बिहार को “क्राइम कैपिटल” बताया था। तेजस्वी ने कहा कि हर तरफ गोली चल रही है, अपराधी खुलेआम आतंक मचा रहे हैं और सरकार अचेत अवस्था में है। देखने-सुनने वाला कोई नहीं है। उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब राज्य में कानून-व्यवस्था की यह स्थिति है, तब नौकरियों की बातें करना केवल लोगों को भ्रमित करने का तरीका है।
नीतीश सरकार नकलची और पलटू
तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर व्यक्तिगत हमला करते हुए उन्हें “नकलची और पलटू सरकार” कहा। उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश जी खुद अपने ही बोले हुए वादों से पलट जाते हैं, ऐसे में उनके किसी भी ‘हवाई घोषणा’ पर क्या भरोसा किया जाए? अब चुनाव नजदीक हैं, उन्हें विदाई दिख रही है, इसलिए ये लोग कुछ भी कह देंगे! तेजस्वी ने कहा कि बिहार की जनता अब समझ चुकी है और वह सिर्फ घोषणाओं और जुमलों से प्रभावित नहीं होने वाली। उन्होंने नीतीश कुमार से सार्वजनिक रूप से सवालों के जवाब देने की मांग करते हुए कहा कि जनता अब जवाबदेही चाहती है, न कि खोखले वादे।