Amrit Bharat Express: भारतीय रेलवे ने अमृत भारत ट्रेन के संचालन के लिए प्रस्तावित समय सारणी (Proposed Schedule) को अंतिम रूप दे दिया है। इसके तहत पटना जंक्शन से नई दिल्ली के लिए यह ट्रेन शाम 4:30 बजे रवाना होगी, जबकि दरभंगा से गोमतीनगर (लखनऊ) के लिए दोपहर 3 बजे चलेगी। रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलते ही इसकी आधिकारिक घोषणा (Official Announcement) की जाएगी।
पटना-दिल्ली अमृत भारत ट्रेन: मुख्य विवरण
पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) के अनुसार, पटना से दिल्ली के बीच चलने वाली इस ट्रेन में कुल 22 कोच (22 Coach Train) होंगे, जिसमें स्लीपर क्लास (Sleeper Class) के डिब्बे शामिल होंगे। यह ट्रेन वातानुकूलित (Non-AC) नहीं होगी, लेकिन यात्रियों को मौजूदा ट्रेनों की तुलना में 20% कम समय (20% Faster) में गंतव्य तक पहुंचने की सुविधा मिलेगी।
दरभंगा-लखनऊ रूट का टाइम टेबल
दरभंगा से गोमतीनगर के लिए अमृत भारत ट्रेन दोपहर 3 बजे रवाना होगी और रात 11:25 बजे गोरखपुर से गुजरते हुए अगले दिन सुबह 5 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन सुबह 8 बजे गोमतीनगर से चलेगी और दोपहर 1:50 बजे गोरखपुर से होते हुए रात 10 बजे दरभंगा पहुंचेगी।
प्रधानमंत्री मोदी कर सकते हैं शुभारंभ
18 जुलाई को मोतिहारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की एक चुनावी सभा होने वाली है, जहां से वे इस ट्रेन को हरी झंडी (Flag Off) दिखा सकते हैं। इसकी तैयारियां पूर्व मध्य रेलवे और उत्तर पूर्व रेलवे (Northeast Railway) द्वारा शुरू कर दी गई हैं।
कितने स्टॉपेज होंगे?
पटना-दिल्ली रूट पर कुल 18 स्टॉपेज (18 Stoppages) और दरभंगा-गोमतीनगर रूट पर 15 स्टॉपेज (15 Stoppages) प्रस्तावित हैं। यह ट्रेन यात्रियों के लिए एक किफायती और तेज विकल्प (Affordable & Fast Travel) साबित होगी।