Bihar Politics : जेडीयू कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा (Sanjay Jha) ने बुधवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव यदि कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनकी योजनाओं की नकल कर रहे हैं, तो यह हास्यास्पद है। झा ने तंज कसते हुए कहा, “सरकार जिसकी होती है, योजनाएं वही लाती है। जिनके पास सत्ता नहीं है, वे योजनाएं कैसे ला सकते हैं?”
संजय झा ने तेजस्वी यादव पर क्रेडिट लेने की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा, “15 साल तक उनके परिवार की सरकार रही, लेकिन मिथिला और बिहार को क्या मिला? यूपीए की सरकार जब केंद्र में थी तब भी बिहार को कुछ खास नहीं दिया गया।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी मोतिहारी दौरे पर झा ने कहा कि यह बिहार के लिए शुभ संकेत है। उन्होंने कहा, “जब-जब प्रधानमंत्री बिहार आते हैं, बड़ी योजनाओं की सौगात देते हैं। इस बार भी बिहार को कई सौगातें मिलेंगी और राज्य उनका गर्मजोशी से स्वागत करेगा।”
नीतीश कुमार द्वारा अगले 5 साल में एक करोड़ रोजगार देने के वादे पर उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो कहते हैं, वह करते हैं। इस वादे को भी हम पूरा करेंगे।” उन्होंने मिथिला क्षेत्र के लिए जल संसाधन विभाग की 8000 करोड़ की योजना को ऐतिहासिक करार दिया और कहा कि यह बाढ़ की समस्या को स्थायी रूप से खत्म करने में मदद करेगी।