Rakesh Jha Joins RJD: बिहार की राजनीति में एक बार फिर उथल-पुथल मची हुई है। पूर्व सांसद रघुनाथ झा के पोते राकेश झा ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को अलविदा कह दिया है और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में शामिल हो गए हैं। यह फैसला बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ा राजनीतिक बदलाव माना जा रहा है।
लालू-तेजस्वी से मुलाकात के बाद RJD में हुए शामिल
राकेश झा ने RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ मुलाकात के बाद पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस कदम से साफ है कि RJD बिहार में अपनी जमीन मजबूत करने के लिए नए नेताओं को अपने साथ जोड़ रही है।
रघुनाथ झा का राजनीतिक इतिहास: RJD से था पुराना नाता
राकेश झा के दादा रघुनाथ झा ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 1967 में मुखिया का चुनाव जीतकर की थी। वे कांग्रेस, जदयू और RJD सहित कई दलों से जुड़े रहे। 1999 में वे जदयू से गोपालगंज के सांसद बने, लेकिन 2004 में RJD के टिकट पर बेतिया से लोकसभा चुनाव जीता। अब उनके पोते ने भी RJD का रुख किया है, जिससे साफ होता है कि परिवार का झुकाव फिर से इस पार्टी की तरफ हुआ है।