Tejashwi Yadav on PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे से ठीक पहले राज्य के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक राजनीतिक हमला किया है। RJD प्रमुख ने शुक्रवार को जारी बयान में पीएम मोदी को 11 साल पुराने उस वादे की याद दिलाई जब उन्होंने मोतिहारी में चीनी मिल खोलकर वहां की चीनी से बनी चाय पीने का आश्वासन दिया था। तेजस्वी ने कहा कि 132 महीने बीत जाने के बाद भी यह वादा अधूरा है और अब पीएम इसके लिए सम्राट अशोक या चंद्रगुप्त मौर्य को जिम्मेदार ठहराएंगे।
क्या है चीनी मिल का पूरा मामला?
साल 2013 में तत्कालीन गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी में एक चुनावी रैली के दौरान वादा किया था कि अगर बीजेपी सत्ता में आई तो वह बंद पड़ी चीनी मिल को फिर से शुरू करवाएंगे। उन्होंने कहा था कि वह स्वयं इस मिल में बनी चीनी से चाय पीकर इसका स्वाद लेंगे। हालांकि, प्रधानमंत्री बनने के बाद भी यह मिल नहीं खुल पाई, जिसे तेजस्वी यादव ने बिहार के विकास में केंद्र सरकार की विफलता का प्रतीक बताया है।
बिहार में बढ़ते अपराध पर भी सवाल
तेजस्वी यादव ने अपने बयान में बिहार में बढ़ते अपराध पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी बिहार में अनियंत्रित अपराध का दोष 5 दशक पुरानी सरकारों पर मढ़ेंगे। उन्होंने यह भी सवाल किया कि क्या पीएम अपने भाषण में यह स्पष्ट करेंगे कि चुनाव के बाद भी नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे।