AAP leaders ED case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के कई बड़े नेताओं के खिलाफ ₹6000 करोड़ से अधिक के कथित घोटालों में मनी लॉन्ड्रिंग मामले दर्ज किए हैं। जांच एजेंसी ने दिल्ली सरकार के तीन प्रमुख प्रोजेक्ट्स – अस्पताल निर्माण, शेल्टर होम और सीसीटीवी इंस्टालेशन में गंभीर वित्तीय अनियमितताओं का पता लगाया है। सूत्रों के अनुसार, ED ने इन्फोर्समेंट केस इन्फॉर्मेशन रिपोर्ट्स (ECIRs) दर्ज की हैं, जो आपराधिक मामलों में FIR के समतुल्य होती हैं।
किन प्रोजेक्ट्स में हुए अनियमितताओं के आरोप?
जांच एजेंसी ने तीन अलग-अलग मामलों में जांच शुरू की है। पहला मामला दिल्ली में अस्पताल निर्माण से जुड़ा है, जहां करीब ₹2300 करोड़ के घोटाले का आरोप है। दूसरा केस शेल्टर होम प्रोजेक्ट से संबंधित है, जिसमें लगभग ₹1500 करोड़ की अनियमितताएं बताई जा रही हैं। तीसरा और सबसे बड़ा मामला सीसीटीवी कैमरा लगाने की परियोजना से जुड़ा है, जिसमें करीब ₹2568 करोड़ के घोटाले का संदेह जताया गया है।