Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बैठकों का दौर शुरु हो गया है। पटना में कई दौर की बैठक के बाद अब दिल्ली में महागठबंधन की अहम बैठक होने वाली है। इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी शामिल होंगे। बैठक में शामिल होने के लिए तेजस्वी यादव पटना से दिल्ली रवाना हो गए हैं। यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हो रही है। जिसमें राजद नेता तेजस्वी यादव, कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू समेत महागठबंधन के सभी घटक दलों के प्रमुख नेता शामिल हो रहे हैं।
यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि यह बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीट बंटवारे पर गठबंधन दलों के बीच पहली औपचारिक बैठक है। सूत्रों के अनुसार, सभी दल सीटों के बंटवारे को लेकर एक सहमति आधारित फॉर्मूला तैयार करने की दिशा में चर्चा करेंगे ताकि चुनाव से पहले मतभेद की स्थिति से बचा जा सके।
बैठक में आगामी संसद के मानसून सत्र के दौरान केंद्र सरकार को घेरने की रणनीति पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी। विपक्षी दलों की योजना है कि वे बेरोजगारी, महंगाई, महिला सुरक्षा, पेगासस, कृषि नीति, और मणिपुर जैसे ज्वलंत मुद्दों को लेकर सरकार पर दबाव बनाएं।
बैठक में एक बड़ा मुद्दा बिहार में चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान (SIR) भी रहेगा। विपक्षी दल लगातार आरोप लगा रहे हैं कि इसके जरिए 12 से 15 प्रतिशत वोटरों के नाम काटे जाने की साजिश की जा रही है। उनका कहना है कि यह सिर्फ मतदाता सूची का पुनरीक्षण नहीं, बल्कि जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला है।