Donald Trump on India Pakistan War: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष को लेकर विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने दावा किया कि मई महीने में दोनों देशों के बीच हुई झड़प के दौरान 4 से 5 लड़ाकू विमान मार गिराए गए थे। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि व्यापारिक रिश्तों को लेकर उन्होंने युद्धविराम में “मध्यस्थता” की थी। ट्रंप ने यह टिप्पणी व्हाइट हाउस में कुछ रिपब्लिकन सांसदों के साथ डिनर के दौरान की।

हालांकि उन्होंने यह साफ नहीं किया कि जिन विमानों को मार गिराया गया, वे भारत के थे या पाकिस्तान के। ट्रंप ने कहा, “वास्तव में, हवाई लड़ाई चल रही थी और विमान गिराए जा रहे थे — चार, पांच, शायद पांच। मुझे लगता है कि पांच जेट मार गिराए गए थे।” इस बयान के बाद एक बार फिर यह मुद्दा चर्चा में आ गया है, खासकर जब दोनों देशों की सरकारों की ओर से इन दावों को लेकर अलग-अलग बयान सामने आ चुके हैं।
Bihar Politics: तेजस्वी यादव दिल्ली रवाना.. महागठबंधन की अहम बैठक, सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा फैसला
गौरतलब है कि 10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम समझौते के कुछ ही दिन बाद भारतीय वायुसेना के एयर मार्शल ए.के. भारती ने बताया था कि भारतीय फोर्स ने कई पाकिस्तानी फाइटर जेट्स को मार गिराया था, हालांकि उन्होंने इनकी संख्या का ज़िक्र नहीं किया। वहीं पाकिस्तान ने भारत के दावे को खारिज करते हुए कहा था कि उसकी वायुसेना को केवल एक विमान को हल्का नुकसान पहुंचा है। इसके उलट, पाकिस्तान ने यह दावा किया था कि उसने राफेल सहित छह भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया।