Patna Gangster Murder: बिहार के अपराध जगत में एक बार फिर खूनी संघर्ष (Gang War) ने सुर्खियां बटोरी हैं। पटना के प्रतिष्ठित पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की बेरहमी से हत्या करने के बाद भागे हत्यारों को कोलकाता के न्यू टाउन इलाके में एक फ्लैट से गिरफ्तार किया गया है। बिहार एसटीएफ (STF) और पश्चिम बंगाल पुलिस (West Bengal Police) के संयुक्त अभियान में पांच आरोपियों को शुक्रवार देर रात हिरासत में लिया गया, जिनमें से चार सीधे तौर पर हत्या में शामिल बताए जा रहे हैं।
गुरुवार, 17 जुलाई 2025 को सुबह पटना के पारस अस्पताल में एक सनसनीखेज घटना घटी जब पांच बंदूकधारियों ने पैरोल पर जेल से बाहर आए गैंगस्टर चंदन मिश्रा पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) में देखा जा सकता है कि कैसे हमलावरों ने 20 से अधिक गोलियां चलाकर चंदन को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद सभी आरोपी पश्चिम बंगाल की ओर भाग निकले।
मोबाइल ट्रैकिंग से पकड़े गए आरोपी
आधुनिक तकनीक की मदद से पुलिस ने हत्यारों का पीछा किया। सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों के मोबाइल फोन के टावर लोकेशन के आधार पर उन्हें कोलकाता के न्यू टाउन स्थित एक हाउसिंग सोसाइटी में ट्रैक किया गया। संयुक्त छापेमारी के दौरान पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अब उनसे पूछताछ कर रही है ताकि हत्या के पीछे के असली साजिशकर्ताओं का पता लगाया जा सके।
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह हत्या पुराने गैंगवार का नतीजा हो सकती है। चंदन मिश्रा और उसके पूर्व साथी शेरू सिंह (Sheroo Singh) के बीच लंबे समय से दुश्मनी चल रही थी। शेरू सिंह फिलहाल पश्चिम बंगाल की पुरुलिया जेल (Purulia Jail) में बंद है और एसटीएफ ने उससे भी पूछताछ की है। माना जा रहा है कि शेरू ने फुलवारीशरीफ के बदमाश तौसीफ बादशाह (Tauseef Badshah) के जरिए यह हत्या करवाई होगी।