बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली की घोषणा के बारे में पूछे जाने पर उत्तर प्रदेश के ऊर्जा और शहरी विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने तंज कसा है। उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि बिजली आएगी ना बिल आएगा… फ्री हो गई। हम बिजली दे रहे हैं’। उन्होंने कहा कि बिहार में बिजली मुफ्त है, लेकिन यह तभी मुफ्त होगी जब बिजली आएगी।
Bihar Voter List Rivision: तेजस्वी यादव ने ममता-अखिलेश-राहुल समेत 35 बड़े नेताओं को लिखा पत्र..
मथुरा दाैरे के दाैरान ऊर्जा मंत्री को विरोध भी झेलना पड़ा। शनिवार को नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के बांकेबिहारी मंदिर आगमन पर सेवायतों और स्थानीय महिलाओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। मंदिर की महिलाएं काली पट्टी बांधकर भगवान के दर्शन के लिए पहुंचीं और नारेबाजी करते हुए मंत्री के खिलाफ विरोध जताया। विरोध के दौरान पुलिस पर महिलाओं से बदसलूकी करने के आरोप भी लगे हैं।
बता दें कि इसी साल बिहार विधानसभा चुनाव होना है। इसको लेकर सभी दल जनता को लुभाने में जुटे हुए हैं। इसी बीच, सीएम नीतीश कुमार ने बिहार की जनता के लिए बड़ा फैसला किया है। उन्होंने बिहार की जनता को 125 यूनिट बिजली फ्री देने का ऐलान किया। इसके अलावा बिहार सरकार घरेलू उपभोक्ताओं को छतों पर 1.1 किलोवाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए वित्तीय सहायता भी प्रदान करेगी।