पटना: बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्रोफाइल की नकल के एक गंभीर मामले में पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है। पटना के कदमकुआं थाने में दर्ज इस शिकायत में एक स्थानीय युवक पर आरोप लगाया गया है कि वह व्हाट्सएप (WhatsApp) पर तेज प्रताप यादव की प्रोफाइल फोटो लगाकर दूसरे लोगों से चैट कर रहा था और खुद को नेता का करीबी बता रहा था।
तेज प्रताप यादव ने अपनी शिकायत में बताया कि अमरूद्दी गली निवासी एक युवक ने अपने व्हाट्सएप नंबर पर उनकी प्रोफाइल फोटो लगा रखी थी। इस फर्जी प्रोफाइल का उपयोग कर युवक विभिन्न लोगों से चैट करते हुए पारिवारिक और राजनीतिक मामलों पर बातचीत कर रहा था। नेता का दावा है कि इससे उनकी सार्वजनिक छवि को नुकसान पहुंच रहा था और लोग गुमराह हो रहे थे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कदमकुआं थाना पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 419 (छलपूर्वक व्यक्तिगत रूप धारण करना), 420 (छल) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT Act) के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि वे आरोपित युवक और उसके पिता के मोबाइल नंबरों की जांच कर रही है। तकनीकी साक्ष्य एकत्र करने के लिए साइबर सेल की मदद भी ली जा रही है।