Patna Paras Hospital Shootout: शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र स्थित पारस अस्पताल में 17 जुलाई को हुई चंदन कुमार मिश्रा की गोली मारकर हत्या के मामले में पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बिहार से बंगाल तक २४ घंटे में बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई शनिवार की रात को आनंदपुर इलाके में की। इस हत्याकांड में चंदन की हत्या की साजिश उसके करीबियों ने ही रची थी, जिसमें शेरू नाम के एक व्यक्ति का भी हाथ था। पुलिस को तौसीफ की तलाश में सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच से मदद मिली।

इस संबंध में पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मामले की जानकारी दी। पुलिस द्वारा प्राप्त सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर मामले की गहन जांच की गई। जांच के क्रम में कोलकाता पुलिस और कोलकाता एसटीएफ की मदद से मुख्य आरोपी तौसीफ उर्फ बादशाह को कोलकाता से हिरासत में लिया गया है। इसके अलावा निशु खान और दो अन्य आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया है।
Bihar Crime News: अंधविश्वास का खौफनाक नतीजा, ओझा होने के शक में बुजुर्ग की पीट-पीट कर हत्या
प्रारंभिक पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि हत्या की साजिश निशु खान के आवास पर रची गई थी और वारदात को अंजाम मुख्य रूप से तौसीफ उर्फ बादशाह ने दिया। पुलिस अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ कर रही है और सभी को विधि सम्मत प्रक्रिया के तहत पटना लाया जा रहा है। एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने इस मामले में कोलकाता पुलिस और एसटीएफ के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है।