Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है, प्रशासनिक तैयारियाँ तेज़ होती जा रही हैं। चुनाव आयोग के निर्देशों के बाद अब गृह विभाग ने भी कानून-व्यवस्था को लेकर सभी जिलों के अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी और डीजीपी विनय कुमार ने सभी डीएम और एसपी को आदेश दिया है कि राज्य के सभी थानों में गुंडा रजिस्टर अपडेट रखा जाए। इसमें सभी चार्जशीटेड अपराधियों के नाम दर्ज होंगे और उनकी नियमित परेड सुनिश्चित की जाएगी। शराबबंदी से जुड़े मामलों में आरोपितों को भी इस सूची में शामिल किया जाएगा।
Patna SSP In CM House: राजधानी पटना में बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश कुमार ने SSP को किया तलब
अपराधियों पर सख्ती, चुनाव से पहले साफ़ संदेश
अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि सभी लंबित मामलों में आरोपितों और गवाहों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए। आवश्यकता पड़ने पर आरोपितों की जमानत रद्द कराने के लिए न्यायालय में आवेदन दायर करने को भी कहा गया है, ताकि वे चुनाव के दौरान किसी प्रकार का प्रभाव न डाल सकें। डीजीपी विनय कुमार ने यह भी कहा कि सभी थानों में लंबित गैर-जमानती वारंटों की वास्तविक संख्या की थानावार समीक्षा कराई जाए। इसके लिए इंस्पेक्टर और डीएसपी स्तर के अधिकारियों को विशेष ज़िम्मेदारी दी जा सकती है।
प्रमंडल स्तर पर हो रही निगरानी
चुनाव संबंधी तैयारियों की समीक्षा के लिए गृह विभाग द्वारा प्रमंडलवार बैठकें आयोजित की जा रही हैं। इन बैठकों में गृह विभाग, पुलिस मुख्यालय, प्रमंडलीय आयुक्त, आईजी, डीआईजी, डीएम और एसपी वर्चुअल माध्यम से शामिल होकर तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। बिहार सरकार की यह कोशिश है कि आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में संपन्न हों।





















