लालू प्रसाद यादव के ज्येष्ठ पुत्र और समस्तीपुर जिले के हसनपुर विधानसभा के विधायक तेज प्रताप यादव ने पार्टी से बगावत कर दी है। उन्हें पार्टी और परिवार से निकाल दिया गया है तो उन्होंने अपनी खुद की पार्टी बना ली है। हालांकि उन्होंने अपनी पार्टी का अभी कोई नाम नहीं दिया है, लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और एक्स पर उन्होंने एक ‘टीम तेज प्रताप यादव’ नाम से एक पेज बनाया है, और उसे फॉलो करने की अपील कर रहे हैं।
उन्होंने एक्स पर लिखा है कि- “कृपया मुझे (Team Tej Pratap Yadav Facebook Profile Pe)पर फॉलो करें।” माना जा रहा है कि आने वाले दो दिनों में पार्टी के नाम का घोषण कर सकते हैं। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। RJD और परिवार से बाहर निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव पटना में अपने सरकारी आवास पर रह रहे हैं और यही पर वो अपने समर्थकों के साथ लगातार बैठक और चर्चा करते रहते हैं।
बीते 10 जुलाई यानी गुरुवार को तेज प्रताप वैशाली जिले के महुआ गए थे। वहां उन्होंने अपनी गाड़ी से RJD का झंडा हटाकर दूसरा झंडा लगा दिया था, जिसमें लालू यादव की तस्वीर नहीं थी। इस घटना के बाद सियासी गलियों में काफी चर्चा का विषय बना था। तेज प्रताप यादव ने महुआ में अपने समर्थकों के साथ बैठक की और इस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के भी संकेत दिए। तेज प्रताप यादव महुआ से 2015 से 2020 तक विधायक रह चुके हैं और इस सीट पर लगातार नजर बनाये हुए हैं।