Bihar Politics: बिहार की राजनीति में एक बार फिर विधायकों की खरीद-फरोख्त का मामला गर्माया है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बीमा भारती (Bima Bharti) को सोमवार को आर्थिक अपराध इकाई (EOU) के समक्ष पूछताछ के लिए उपस्थित होना होगा। यह जांच फरवरी 2024 में नीतीश कुमार सरकार के विश्वास मत के दौरान सत्ता पक्ष के विधायकों को प्रलोभन देने के गंभीर आरोपों से जुड़ी है।
इस मामले की शुरुआत तब हुई जब जनता दल (यूनाइटेड) के विधायक सुधांशु कुमार ने पिछले साल फरवरी में पटना के कोतवाली थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि एनडीए के कुछ विधायकों को महागठबंधन की तरफ से करोड़ों रुपये का प्रलोभन देकर उनके पक्ष में वोट डालने के लिए मनाया जा रहा था। यह मामला इतना संवेदनशील था कि इसे बाद में EOU को हस्तांतरित कर दिया गया।
जांच एजेंसी ने इस मामले में चार लोगों को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है। इनमें राजद नेता बीमा भारती के अलावा औरंगाबाद के प्रमोद कुमार, वैशाली के संजय पटेल और सन्नी कुमार शामिल हैं। विश्वास मत प्रक्रिया के दौरान बीमा भारती सहित कई विधायकों को विधानसभा पहुंचने से रोकने की कोशिश भी हुई थी, जिसे अब जांच का हिस्सा बनाया गया है।