Chhapra Murder Case: सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलीबारी कर एक युवक की निर्मम हत्या कर दी। घटना हंसराजपुर गांव की है जहां 26 वर्षीय रोशन कुमार को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी। घायल अवस्था में परिवार द्वारा छपरा सदर अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर सुब्रत कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके साथ ही अस्पताल परिसर में परिजनों के रुदन-क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, रोशन कुमार सोनल सिंह का पुत्र था और हंसराजपुर गांव का निवासी था। घटना के बाद 112 डायल पर सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा। हालांकि, समाचार प्रेषण तक पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की है। परिवार वाले इस संवेदनशील मामले में कुछ भी बयान देने से कतरा रहे हैं, जिससे हत्या के असली कारणों पर से पर्दा नहीं उठ पाया है।
पुलिस की कार्रवाई और आगे की रणनीति
जिला पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विस्तृत जांच शुरू कर दी है। एकमा थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या के पीछे के कारणों और आरोपियों की पहचान करने के लिए विशेष टीम गठित की गई है। पुलिस मृतक के परिजनों और गांव वालों से बातचीत कर सुराग जुटाने में जुटी हुई है। साथ ही, आसपास के सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल कॉल डिटेल्स का भी विश्लेषण किया जा रहा है।