वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL 2025) में भारत और पाकिस्तान के बीच 20 जुलाई को बर्मिंघम में होने वाला हाई-वोल्टेज मुकाबला आखिरी समय में रद्द कर दिया गया। भारतीय टीम के कई दिग्गज खिलाड़ियों शिखर धवन, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, इरफान पठान और यूसुफ पठान ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद आयोजकों को मैच रद्द करना पड़ा और उन्होंने इसके लिए माफी भी मांगी।
India-Pak Legends Match Canceled: धवन-इरफ़ान-युसूफ समेत इन क्रिकेटरों ने खेलने से किया था इनकार ..
शिखर धवन ने पहले ही सोशल मीडिया पर एक पत्र साझा कर अपने फैसले की जानकारी दी थी कि वे पाकिस्तान के खिलाफ कोई मुकाबला नहीं खेलेंगे। उनके साथ कई अन्य खिलाड़ियों ने भी यही रुख अपनाया। अब इस पूरे घटनाक्रम पर पाकिस्तान चैंपियंस टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों के फैसले की आलोचना करते हुए कहा, “अगर खेलना नहीं था तो मैच के लिए आना ही नहीं चाहिए था।”
अफरीदी ने कहा कि भारतीय खिलाड़ी मैच से पहले अभ्यास तक कर चुके थे, और फिर अचानक एक दिन में अपना फैसला बदल दिया। उन्होंने कहा, “हम यहां क्रिकेट खेलने आए हैं। खेल लोगों को जोड़ता है, लेकिन जब हर चीज में राजनीति घुसाई जाएगी तो हम आगे कैसे बढ़ेंगे? जब तक हम बातचीत के लिए नहीं बैठेंगे, तब तक हालात नहीं सुधर सकते।”