Bihar Politics: बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र से ठीक पहले सोमवार को एनडीए विधायक दल की बैठक में जमकर हंगामा हुआ, जिसमें डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने अशोक चौधरी पर तीखा हमला बोल दिया। इस घटनाक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दूसरे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी मूकदर्शक बने रहे, जबकि कई बीजेपी विधायक सिन्हा के समर्थन में खड़े हो गए।
तेजस्वी यादव ने उठाए भ्रष्टाचार के गंभीर सवाल
इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जदयू के ग्रामीण कार्य विभाग ने ग्लोबल टेंडरिंग के जरिए केवल बड़े ठेकेदारों को ठेका देकर चुनाव पूर्व 1000 करोड़ रुपये वसूलने का लक्ष्य रखा है। यादव ने आरोप लगाया कि “चुनाव पूर्व ग्रामीण सड़कों का निर्माण नहीं होना है, बल्कि केवल टेंडर मैनेज कर लूट-खसोट का खेल चल रहा है।”
हर घर नल जल योजना पर सवाल
तेजस्वी यादव ने ‘हर घर नल जल’ योजना को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि इस योजना में राज्य के खजाने से हजारों करोड़ की संस्थागत लूट हुई है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि “मुख्यमंत्री अचेत और खामोश हैं, जबकि बाकी मंत्रियों को पता है कि सरकार जाने वाली है, इसलिए खुल्लम-खुल्ला लूट मची है।”