Darbhanga News: बिहार के दरभंगा जिले में एक मार्मिक घटना सामने आई है, जहां एक एमबीए छात्र और उसकी गर्लफ्रेंड ने वीडियो कॉल पर लंबी बातचीत के बाद आत्महत्या कर ली। दोनों के शव उनके-अपने घरों में फांसी पर लटके मिले। यह घटना सिमरी थाना क्षेत्र के कंसी गांव की है, जिसने परिवारों को सदमे में डाल दिया है।
रविवार देर रात दोनों युवक-युवती ने मोबाइल पर कई घंटों तक बात की। बताया जा रहा है कि वीडियो कॉल के दौरान ही दोनों ने आत्महत्या करने का फैसला किया होगा। युवक दरभंगा के कंसी गांव का रहने वाला था और एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी से एमबीए (सेकंड सेमेस्टर) की पढ़ाई कर रहा था। वहीं, युवती मधुबनी जिले के साहरघाट की निवासी थी और बचपन से अपने नाना के घर में रहती थी। वह डिस्टेंस एजुकेशन से बीएड पास कर चुकी थी और आगे की पढ़ाई के लिए एडमिशन लेने वाली थी।
युवती के पिता ने बताया कि रविवार रात करीब 10:30 बजे उनकी बेटी से बात हुई थी, जिसमें उसने कहा था कि वह सोमवार को साहरघाट आएगी। उस वक्त उन्हें कोई शक नहीं हुआ कि वह ऐसा कदम उठाएगी। वहीं, युवक के मोबाइल में दोनों की तस्वीरें और रविवार रात 3 बजे तक की कॉल हिस्ट्री मिली, जिससे पता चलता है कि दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई थी।
सिमरी थाना के अपर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि दोनों ने प्रेम प्रसंग में आत्मह्या की है। पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाकर सबूत जुटाए हैं और मामले की गहन जांच चल रही है। युवती के परिजनों ने उसे जीवित होने की उम्मीद में दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (DMCH) ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।





















