Patna High Court: मंगलवार, 22 जुलाई 2025 को जस्टिस सुधीर सिंह पुनः पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे। उन्हें चीफ जस्टिस विपुल एम पंचोली शताब्दी हॉल में शपथ दिलाएंगे। यह नियुक्ति उनके पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट से स्थानांतरण के बाद हुई है, जहां वे काफी समय से कार्यरत थे।
जस्टिस सुधीर सिंह पहले भी पटना हाईकोर्ट में न्यायाधीश के पद पर कार्य कर चुके हैं, लेकिन बाद में उनका तबादला पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट कर दिया गया था। अब उनकी वापसी न्यायिक हलकों में खुशी का विषय बनी हुई है। पटना हाईकोर्ट में वे वरीयता क्रम में तीसरे स्थान पर कार्य करेंगे, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उनके अनुभव और न्यायिक दक्षता का लाभ बिहार की न्यायपालिका को मिलेगा।
जस्टिस सुधीर सिंह का संबंध एक ऐसे परिवार से है जिसने भारतीय न्यायपालिका में अपनी गहरी छाप छोड़ी है। उनके पिता जस्टिस एन पी सिंह सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश रह चुके हैं।