ODI Series: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कल खेले गए तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का तीसरा मैच जो कि रिवरसाइड ग्राउंड, चेस्टर ली स्ट्रीट, इंग्लैंड में खेला गया, इस मैच को शानदार 13 रनों से जीतकर सीरीज अपने नाम की। भारतीय टीम ने पहली बार इंग्लैंड में टी 20 सीरीज 3–2 से और एकदिवसीय सीरीज 2–1 से जीती। इंग्लैंड के अलावा भारतीय महिला टीम विदेशी सरजमीं पर तीन देशों के खिलाफ यह कारनामा कर चुकी है।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 318 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार शतक 102 रन और जेमिमा रोड्रिग्स ने भी 50 रनों का उपयोगी योगदान दिया। उसके अलावा स्मृति मंडाना और हरलीन देओल ने 45–45 रनों की पारी खेली। अंत में ऋचा घोष ने ताबड़तोड़ 38 रनों की पारी खेल कर टीम आ स्कोर 318 रन पहुंचाया। टीम का स्कोर 40 ओवरों में 198 था, लेकिन उसके बाद अंतिम 10 ओवरों में 120 रन बने। इंग्लैंड की तरफ से सभी गेंदबाजों ने एक एक विकेट लिया।
Bihar Voter List: 52 लाख वोटर्स के नाम हटाने की तैयारी, चुनाव आयोग ने जारी किए आंकड़े
जिसके जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। क्रांति गौड़ ने शुरुआती 2 झटके दिए, जिसकी वजह से शुरुआती 10 ओवरों में मात्र 22 रन बने और इंग्लैंड की बल्लेबाज संघर्ष करती नजर आई। लेकिन इस झटके से उभरते हुए इंग्लैंड टीम की कप्तान नताली साइवर-ब्रंट (98) और एमा लैंब (68) ने उल्लेखनीय पारियां खेल 162 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। इसके बावजूद भी टीम स्कोर तक पहुंचने में नाकाम रही।
भारत की ओर से क्रांति गौड़ ने शानदार प्रदर्शन किया, जिन्होंने 9.5 ओवर में 52 रन देकर 6 विकेट लिए। यह उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था और वह भारत की पांचवीं महिला गेंदबाज बनीं, जिन्होंने एक वन डे में 6 विकेट लिए। श्री चरणी (2 विकेट) और दीप्ति शर्मा (1 विकेट) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।
कप्तान हरमनप्रीत को उनकी शानदार बल्लेबाजी और कप्तानी की वजह वूमेन ऑफ दी मैच और वूमेन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया। यह भारत की इंग्लैंड में पहली वन डे सीरीज जीत थी, जो ICC महिला चैंपियनशिप और 2025 विश्व कप की तैयारियों के लिए महत्वपूर्ण थी।